लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान जिले में मलिहाबाद तहसील के अकबरपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार लोगों को पैसे देकर राशन वितरित कर रहा है.
लखनऊ: मजदूरों का राशन चोरी कर रहे कोटेदार, कैसे भरेगा गरीबों का पेट
लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने कोटेदार पर कई आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार निर्धारित मात्रा से कम और पैसे लेकर राशन दे रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ने कहा है कि जिन लोगों का नाम उनकी लिस्ट में है सिर्फ उन्हीं लोगों को राशन दिया जाएगा. इतना ही नहीं पैंतीस किलो राशन में तीस से बत्तीस किलो ही राशन मौके पर मिल रहा है.कोटेदार खुलेआम खाद्य और रसद विभाग के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से अवैध वसूली और राशन में कटौती करते हुए राशन का वितरण कर रहे है.
ग्रामीणों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. राशन ना मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस मामले में एसडीएम मलिहाबाद विकास कुमार सिंह को ग्रामीणों ने जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है.