उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईडी की जांच के बीच LDA के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के खिलाफ घोटाले का खुलासा, जानें पूरा मामला - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह के खिलाफ एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. खुलासा हुआ है कि उन्होंने करीब 50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त जमीन बिल्डर के नाम कर दी है.

etv bharat
LDA के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के खिलाफ घोटाले का खुलासा

By

Published : May 6, 2022, 2:54 PM IST

लखनऊ : रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ईडी जांच में तो घिर ही गए हैं, साथ ही उनके खाते में एक और बड़ा घोटाला भी आ गया है. खुलासा हुआ है कि उनके समय में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक बिल्डर के नाम से गोमती नदी की जमीन समायोजित की थी. नियम के अनुसार बिल्डर को जितनी जमीन समायोजित की जानी थी, उसकी जगह 10 फीसदी जमीन अधिक समायोजित करके रजिस्ट्री भी करा दी गई थी. तहसील की जांच में अब यह खुलासा हुआ है कि करीब 50 करोड़ की अतिरिक्त जमीन बिल्डर के नाम की गई है.

गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह के कार्यकाल में 6070 वर्ग मीटर जमीन की जगह 6464 वर्ग मीटर भूमि का समायोजन किया गया था. यह जमीन जांच के बाद गोमती के जलमग्न इलाके की पाई गई है. एलडीए के तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से 50 करोड़ रुपये की जमीन घोटाला किए जाने की आशंका है. माना जा रहा है कि यह तत्कालीन वीसी सत्येंद्र सिंह का कारनामा है. एलडीए अफसरों और निजी बिल्डर की साठगांठ से यह बड़ा खेल हुआ है. नदी की जमीन बिना जमीन अधिग्रहण किए ही समायोजित की गई है. यह गोमती नदी के अंदर की जमीन है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ: हनुमान मंदिर के अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

समायोजित की गई जमीन करीब ढाई बीघा है. जांच में सामने आया है कि राजगंगा डेवलपर्स गोमती नगर विस्तार में इसका समायोजन किया गया है. तहसील की रिपोर्ट में मलेशेमऊ में गाटा संख्या 673 नदी में स्थित है. इसका समायोजन और रजिस्ट्री किसान के जरिये बिल्डर के पक्ष में करवाई गई है. सामने आया है कि फर्जी सिग्नेचर, ओवरराइटिंग और बैकडेट पेपर के जरिए घोटाला किया गया है. बिना अधिग्रहण के 100 फीसदी जमीन के बदले 110 फीसदी भूमि का समायोजन किया गया है.

इन अफसरों के हैं कागजों पर दस्तखत:तत्कालीन तहसीलदार जितेंद्र कटिहार उपाध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव और रणविजय सिंह का मुख्य रूप से इन कागजों पर साइन पाया गया है. अभी यह जांच का विषय है कि कितने साइन सही हैं और कितने गलत. लखनऊ विकास प्राधिकरण अब इस मामले की पत्रावलियां जांच कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details