उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजभर-अखिलेश की राह हुई जुदा, सुभासपा बोली- झूठी तसल्ली देकर अखिलेश ने दिया गच्चा

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में सपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ने वाली पार्टी सुभासपा अब अलग राह पर चल पड़ी है. ओमप्रकाश राजभर के बेटे व सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने सपा पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

defaultओपी राजभर और अखिलेश यादव thumbnail
default tओपी राजभर और अखिलेश यादवhumbnail

By

Published : Jun 8, 2022, 8:21 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में सपा के साथ मिलकर लड़ने वाले सुभासपा ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया है. हालांकि राजभर ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है. सपा-सुभासपा के अलग-अलग राह पर चलने की वजह ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को विधान परिषद न भेजना बताया जा रहा है.
ओमप्रकाश राजभर के बेटे व सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने ईटीवी भारत से कहा कि झूठी तसल्ली देकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें गच्चा दे दिया है. बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर के लिए विधान परिषद का टिकट चाहते थे, लेकिन सपा प्रमुख ने उनको टिकट नहीं दिया है. ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर शिवपुर सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन चुनाव हार गए थे. अरविंद राजभर ने ट्वीटर पर लिखा कि "झूठी तसल्लियों के सिवा कुछ ना दे सका, वो किस्मत का देवता भी शायद गरीब था"

वहीं ओपी राजभर के दूसरे बेटे अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'भागीदारी देने की बात सिर्फ जुवां तक सीमित रखने से जनता उनको सिमित कर देती है, जो मेहनत करे ताकत दे...उनको नजरअंदाज करो, जो सिर्फ बात करे उसको आगे बढ़ाओ, यह आगे के लिए हानिकारक है.'


झूठी तसल्ली देकर अखिलेश ने दिया धोखा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा है कि झूठी तसल्ली देकर अखिलेश यादव ने उन्हें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को दलित, वंचित व गरीबों की आवाज उठाने वाले व मजबूत साथी नहीं चाहिए थे. सुभासपा ने अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में मजबूती दी. यहां तक कि रालोद से भी ज्यादा वोट दिलवाए, लेकिन अखिलेश यादव ने धोखा दे दिया.
नए साथी की तलाश में है सुभासपा
अरुण राजभर का कहना है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए वह एक मजबूत पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को उनकी जरूरत है, लेकिन अब वह धोखा खाने के बाद फूंक-फूंककर कदम रख रहें है.

इसे पढ़ें- वरुण गांधी ने रेल मंत्री को भेजा रिमाइंडर लेटर, एनटीपीसी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details