लखनऊ: यूपी में आगामी राज्यसभा की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा 8 व सपा गठबंधन 3 सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थिति में है. ऐसे में सपा की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भी अपने एक प्रत्याशी को राज्यसभा भेजने के लिए दावेदारी ठोक दी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा है कि उनके पास 6 विधायक हैं. इसलिए उन्होंने अखिलेश यादव से कहा है कि एक प्रत्याशी उनके कोटे से भी राज्यसभा भेजा जाए.
सवाल: 27 महीने जेल में रहने के बाद आजम खान जमानत पर रिहा हुए, लेकिन उन्हें रिसीव करने कोई भी सपा नेता जेल के बाहर मौजूद नहीं था. क्या मान सकते हैं कि सपा और आजम खान के बीच दूरी आ गयी है?
ओम प्रकाश राजभर: सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हैं कि आजम खान को उन्होंने जमानत दी है. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है. जिससे लगे कि समाजवादी पार्टी से उनकी नाराजगी दिखी. हालांकि सरकार से जरूर उनकी नाराजगी दिखी थी.
सवाल: आजम खान सपा के वरिष्ठ नेता हैं, आपको नहीं लगता है कि अखिलेश यादव को आजम खान के रिहा होने पर उन्हें जाना चाहिए था. वो ट्विटर पर शुभकामनाएं देते रह गए और शिवपाल आजम को लेने जेल पहुंच गए थे?
ओम प्रकाश राजभर: ये समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है. पार्टी के अंदर क्या चल रहा है इससे क्या मतलब है. वैसे भी कल लोकसभा स्पीकर विधानसभा आए हुए थे और कई विधान का कार्यक्रम था, जिसके चलते प्रतिपक्ष नेता के तौर पर अखिलेश यादव को विधानसभा में ही मौजूद रहना था. अब जब नेता विधानसभा में होगा तो उनके लोग भी मौजूद ही होंगे.
पढ़ेंः रामपुर: 2 पासपोर्ट और 2 जन्मप्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट में पेश हुए आजम खां-अब्दुल्ला आजम
सवाल: आपकी आज़म खान से बात हुई थी?
ओम प्रकाश राजभर: रिहाई के बाद अभी तक बात नहीं हो सकी है. जब आजम जेल में बंद थे, इस दौरान जरूर मैंने आजम से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर उन्होंने सहमति भी दी. लेकिन गाजीपुर में दुर्घटना के कारण और बाद में पार्टी का प्रशिक्षण कार्यक्रम के चलते मुलाकात करने नहीं जा पाया.