लखनऊ :: इंदिरा नगर थाना पुलिस ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी ने न सिर्फ अपना नाम बदला था बल्कि खुद के बारे में भी झूठी जानकारी दी. आरोपी ने 3 शादियां कर रखी हैं और उसके 7 बच्चे भी हैं. वह हमेशा नाम बदलकर युवतियों को झांसे में लेता था. बाद में वह महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य करता था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
आरोपी ने डरा-धमकाकर हड़पे लाखों रुपये
इंदिरानगर सेक्टर-9 निवासी युवती ने पुलिस को मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मोहम्मद आबिद खुद को आदित्य सिंह बताकर शुरु से ही युवती को गुमराह कर रहा था. 2015 में पीड़िता की मुलाकात मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह से हुई थी. आरोपी पीड़ित युवती के मकान में किराये पर कमरा लेने आया था. उसके बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती रही. इस दौरान आरोपी मोहम्मद आबिद अपना नाम आदित्य बताता रहा. खुद को क्राइम ब्रांच को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताने वाले आरोपी के झांसे में युवती फंसती चली गई. इस बीच मोहम्मद आबिद ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. साल 2016 में दोनों की शादी हुई. हालांकि अब पीड़िता का कहना है कि आबिद ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने ब्लैकमेल किया था, इसलिए वह शादी के लिए राजी हुई थी.
यह भी पढ़ें :हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए अलीगढ़ शराब कांड की जांच: अजय कुमार लल्लू