उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली सविता पाठक गिरफ्तार... - सविता पाठक गिरफ्तार

समाजवादी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला सविता पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सविता ने गायत्री प्रजापति पर अपना और अपनी बेटी का रेप करने का आरोप लगाया था.

गायत्री प्रजापति
गायत्री प्रजापति

By

Published : Mar 30, 2022, 7:17 PM IST

लखनऊ :जेल में बंद यूपी के पूर्व खनन मंत्री व सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली सविता पाठक को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि सविता ने साल 2016 में गोमतीनगर थाने में 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. कोर्ट में बयान देने के लिए पेश न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

मूल रूप से चित्रकूट की रहने वाली सविता पाठक ने 26 अक्टूबर 2016 को गोमती नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी. जिसमें सविता ने आरोप लगाया था कि बबलू सिंह, आशीष शुक्ला व एक अन्य व्यक्ति ने उसका रेप किया है. इसी मामलें में सविता पाठक ने तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर भी रेप का आरोप लगाया था.

सविता का आरोप था कि मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उसका और उसकी बेटी का रेप किया है. इस मामले में सविता पाठक को गवाही देने के लिए कोर्ट से कई बार नोटिस जारी किया था, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी. वहीं बुधवार को गोमतीनगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद सविता को गिरफ्तार कर लिया.

इस बाबत गोमती नगर इंस्पेक्टर केशव कांत तिवारी ने बताया कि कोर्ट में गवाही देने के लिए हाजिर न होने के कारण सविता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने सविता को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया है.

इसे पढ़ें- UP Board Paper leak: STF ने शुरू की जांच, आरोपियों पर लगाया जायेगा NSA

ABOUT THE AUTHOR

...view details