लखनऊ :दुनिया भर के मुसलमानों के लिए अच्छी ख़बर है. सऊदी अरब ने इस साल हज करने के लिए मंजूरी देने का मन बना लिया है. सऊदी सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल बाहरी देशों से आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं इस साल उन्हीं लोगों को हज करने की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई होगी. उलेमा ने इस मामले पर खुशी का इज़हार करते हुए देश के मुसलमानों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
हज यात्रा पर जाने की शर्त मुस्लिम धर्मगुरु ने की अपील
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगरु मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने गुरुवार को इस मामले पर बोलते हुए कहा कि सऊदी हुकूमत ने यह ज़रूरी करार दिया है कि हज अदा करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवानी ज़रूरी होगी. इससे लोगों में खुशी देखी जा रही है कि इस साल दुनिया भर के मुसलमान हज पर जा सकेंगे. उन्होंने अपील करते हुए हज पर जाने वाले मुसलमानों से कहा कि अभी से कोरोना की वैक्सीन लगवा लें, जिससे आखिरी समय में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें -सरकारी अस्पतालों में मरीजों का आहार डकार रहा स्टाफ