लखनऊः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. इसी बीच किसान बिल को लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि किसान इस बिल से खुश हैं. विपक्ष के लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर रोटियां सेक रहे हैं. अब किसान समझ चुके हैं कि उनके हित के लिए क्या सही है और अहित के लिए विपक्ष क्या कर रहा है.
नहीं होने दे रहे किसानों से वार्ता
सतीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए कृषि कानून लेकर आई है. इससे किसानों को फायदा हो रहा है. विपक्ष नहीं चाहता कि किसानों को कोई फायदा हो. इसीलिए वह दलगत राजनीति करते हुए किसानों को बरगला रहा है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कृषि मंत्री किसानों से वार्ता करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.