उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP ASSEMBLY ELECTION: ब्राह्मण-दलित वोटर की चाबी से खुलेगा यूपी की सत्ता का दरवाजा: सतीश चंद्र मिश्र - सतीश चंद्र मिश्र

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि ब्राह्मणों और दलितों के सहयोग से प्रदेश में बीएसपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

सतीश चंद्र मिश्र.
सतीश चंद्र मिश्र.

By

Published : Aug 11, 2021, 4:39 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 5:50 AM IST

मेरठ:बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र बसपा की विचार गोष्ठी में बीजेपी और सपा पर जमकर भड़ास निकाली. उनहोंने कहा कि बसपा के 22 जिलों के सम्मेलन को देखकर बीजेपी परेशान हो गई है, लेकिन अभी तो सभी 75 जिलों में जाना है. अभी तक प्रदेश के केवल 22 जिलों में ही ब्राह्मण समाज के सम्मेलन हुए हैं और सरकार इतना डर गई है कि लखनऊ से निर्देश देकर सम्मेलन में आए लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. आगामी यूपी विधानसभा 2022 में ब्राह्मण समाज बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगा.

बीजेपी पर तंज कसते सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की नकल करने का काम किया है. प्रदेश में 16 फीसदी ब्राह्मण और 23 फीसदी दलित मिलकर सरकार बनाएंगे. बीजेपी जिस दिन से सरकार में आई है अपना असली रूप दिखा रही है. बीजेपी ने ब्राहमण समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. बिकरू कांड का उदाहरण देते सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वहां तो गोलियों से निर्णय किया गया था.


बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी नहीं बल्कि उनकी जमीन छीनने का काम की है खुद को धर्म का ठेकेदार समझने वालों का असली चेहरा सामने आ गया है. अयोध्या में कोई काम नहीं हुआ. मंदिर की नींव भी नहीं पड़ी है. सिर्फ 5 ईंटें रखकर पूजन किया गया. बीजेपी राज में मंदिरों पर कब्जा किया जा रहा है. ऐसे रहा तो आगे चलकर सनातन धर्म ही खत्म हो जाएगा. ब्राह्मणों की हत्या हो रही हो क्या यही रामराज्य है. अत्याचार से दुखी ब्राह्मण समाज इन्हें (बीजेपी) सत्ता से बाहर कर देगा. बीजेपी सरकार में ब्राह्मण समाज का शोषण और उत्पीड़न किया गया है. बसपा ने ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा सम्मान सुरक्षा और तरक्की देने का काम किया है.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार विरोधियों को झूठे मुकदमें में फंसा रही है लोगों का फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है. प्रदेश का 16 फीसदी ब्राह्मण समाज 2007 की तरह 2022 में भी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा. बीजेपी ने सभी समाज के साथ छलावा किया है. किसानों से आमदनी दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन किसान आज भी सड़क पर है.

इसे भी पढें-बसपा के राम मंदिर लगाव ने यूपी में अल्पसंख्यकों को परेशान किया

Last Updated : Aug 11, 2021, 5:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details