उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में उपयोगी मुख्यमंत्री बताने के लिए खर्च किए गए 300 करोड़ः सतीश मिश्रा - यूपी राजनीति की खबर

राजधानी लखनऊ की सुरक्षित सीट मोहनलाल गंज में बसपा की ओर से मंडल स्तरीय सम्मेलन के आयोजन किया. सम्मेलन में पहुंचे बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार का काम सिर्फ अखबारों में दिखता है.

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

By

Published : Dec 19, 2021, 7:28 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी और सपा के बाद अब बसपा ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, यूपी की सुरक्षित सीटों को जीतने की अपनी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए बसपा ने रविवार को लखनऊ की सुरक्षित सीट मोहन लाल गंज में मंडल स्तरीय सम्मेलन के आयोजन किया.

मंडल स्तरीय सम्मेलन में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सारे फीते काट, उद्धघाटन और शिलान्यास कर चुकी है, अब कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकती है. उन्होंने कहा कि आज जो माहौल है वो भाजपा की वजह से है. लोग सपा से परेशान होकर भाजपा के झूठे वादे के साथ चले गए थे लेकिन इस बार बसपा की सरकार बनेगी.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आज भाजपा सरकार का काम सिर्फ अखबारों में दिखता है. 300 करोड़ अखबार में खर्च कर ये बताया जा रहा है कि यूपी में उपयोगी मुख्यमंत्री है. मिश्रा ने कहा कि हर दो घंटे में यूपी में बलात्कार हो रहा है. 500 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्याएं और 100 से ज्यादा एनकाउंटर हुए. अल्पसंख्यकों के घर पर बुलडोजर चलवाकर मुख्यमंत्री अपना हंसता हुआ चेहरा अखबार में छपवाते हैं. सतीश मिश्रा ने कहा कि सपा सरकार में दंगे, हत्या और बलात्कार हो रहे थे. महज 5 साल में 134 दंगे सपा ने करवाये थे. समाजवादी पार्टी से धोखा खाये अध्यापक जब भाजपा के पास गए और जब यहां भी सुना नही गया तब उन्हें आवाज उठाने पर लाठी मिली. मुख्यमंत्री खुद को महात्मा बताते हैं और वो खुद को अगला प्रधानमंत्री बताते हैं.

सतीश चंद्र ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों में भी अपना पराया करते है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने हाथरस में आरोपियों का अपना बताया था और पीड़ित बेटी का शव परिवार को नहीं सौंपा गया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण को देखकर और उसका नाम सुनकर भाजपा के लोगों को घृणा होती है.
मोहन लाल गंज में हुए बसपा के मंडल स्तरीय सम्मलेन में सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा उनका बेटा कपिल मिश्रा, दामाद परेश मिश्रा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे समेत लखनऊ की सभी विधान सभा सीटों के बसपा प्रत्यासी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनविश्वास यात्रा का किया शुभारंभ

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बसपा ने सुरक्षित सीटों पर केवल दलितों पर ही फोकस किया था. लेकिन इस बार इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए ब्राह्मण-दलित गठजोड़ की संभावनाएं तलाश कर रही है. इसी के चलते सभी 86 सुरक्षित सीटों पर मायावती ने सतीश चंद्र मिश्रा को मंडल स्तरीय सम्मेलन करने की जिम्मेदारी दी है. मोहन लाल गंज के बाद अब 20 दिसम्बर को बसपा मिर्जापुर में मंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details