लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार को बैग चेकिंग के दौरान CISF के जवानों को एक यात्री के बैग से सेटेलाइट फोन मिला है. यात्री के पास से भारत में बैन थुराया सेटेलाइट फोन बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई. जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने यात्री से पूछताछ शुरू की. जहां पता चला कि यात्री Manchester City फुटबॉल क्लब व मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब के चेयरमैन खल्दून-अल-मुबारक के अबु धाबी स्थित घर पर नौकरी करता है और वह गलती से अपने मालिक का फोन भारत ले आया था.
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्या ने बताया है कि लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई- 626) से जाने वाले यात्रियों की बोर्डिंग के दौरान CISF की टीम ने उन्नाव जिले के खेड़ा डौडिया निवासी कुलदीप वृंदावन के पास से एक प्रतिबंधित थुराया सेटेलाइट फोन बरामद किया है. यात्री कुलदीप लखनऊ से मुंबई व वहां से अबुधाबी जाने वाला था. फिलहाल यात्री कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
Manchester City FC के चैयरमैन का नौकर है यात्री
इंस्पेक्टर के मुताबिक, यात्री कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि वो Manchester City फुटबॉल क्लब व मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब के चेयरमैन खल्दून-अल-मुबारक के अबु धाबी स्थित घर पर इलेक्ट्रिशियन के तौर पर नौकरी करता है. 20 जून को अबु धाबी से भारत आने के दौरान वह अपने मालिक खल्दून-अल-मुबारक का बैग ले आया था, जिसमें पहले से ही सेटेलाइट फोन रखा हुआ था. जिसकी उसे जानकारी नहीं थी और गलती से भारत आ गया था.