लखनऊ : अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा करने वालों हमलावरों की पहचान करने में जुटी यूपी एसटीएफ ने आमजनों से मदद मांगी है. एसटीएफ ने हमलावरों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी. इसके लिए यूपी एसटीएफ ने सूचना देने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. सूचना एसटीएफ एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 के मोबाइल नंबरों पर दी जा सकती है.
सोरांव के भदरी गांव की रहने वाली महिला हेड कांस्टेबल बीती 30 अगस्त को फाफामऊ से सरयू एक्सप्रेस में सवार हुई थीं. वह अयोध्या के हनुमानगढ़ी में ड्यूटी करने जा रही थीं. ट्रेन में मनकापुर से अयोध्या के बीच रात में किसी ने उनके ऊपर हमला किया. इसमें उनके चेहरा तक क्षत-विक्षत हो गया था. अयोध्या के मनकापुर स्टेशन से ट्रेन चलने के 10 से 15 मिनट बाद महिला कॉन्स्टेबल पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था. महिला सिपाही खून से लथपथ ट्रेन की सीट के नीचे मिली थी. उसके कपड़े भी अस्तव्यस्त थे. सीट के नीचे खून पड़ा था, चेहरे से खून रिस रहा था. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.