उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरवन सिंह बघेल बने सीएम योगी के ओएसडी - सीएम योगी के ओएसडी बने सरवन सिंह बघेल

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नए विशेष कार्य अधिकारी(ओएसडी) की नियुक्ति हो गई है. सीएम के नए ओएसडी डॉ. सरवन सिंह बघेल उर्फ श्रवण बघेल आगरा के रहने वाले हैं. यह सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी की गई है.

etv bharat
सरवन सिंह बघेल बने सीएम योगी के ओएसडी

By

Published : May 12, 2022, 9:26 PM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नए विशेष कार्य अधिकारी(ओएसडी) की नियुक्ति हो गई है. सीएम के नए ओएसडी डॉ. सरवन सिंह बघेल उर्फ श्रवण बघेल आगरा के रहने वाले हैं. यह सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी की गई है.

अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी के रूप में अभिषेक कौशिक काम कर रहे थे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 2017 में सरकार बनने के बाद अभिषेक कौशिक को सीएम योगी का ओएसडी नियुक्त किया गया था. बीते 5 वर्ष के कार्यकाल के बाद नए ओएसडी के रूप में सरवन सिंह बघेल की नियुक्ति की गई है.

विशेष कार्याधिकारी के रूप में अभी तक किसी अन्य व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की गई है. संजीव सिंह सहित कई अन्य ओएसडी पहले की तरह काम कर रहे हैं. आगरा के रहने वाले नवनियुक्त ओएसडी सरवन सिंह बघेल अभी तक केंद्रीय जन जातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के पर्सनल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत थे.

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व की सिफारिश पर उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले डॉ. सरवन सिंह बघेल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं. अब उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बनाया गया है. नवनियुक्त ओएसडी श्रवण बघेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं. वह प्रचारक के रूप में भी काम कर चुके हैं, वह लेखन आदि के कार्य में रुचि रखते हैं. कई सामाजिक कार्यों से जुड़े होने के साथ-साथ मोटिवेशनल प्रोग्राम भी करते हैं.

इसे पढ़ें- यूपी के कार्यवाहक DGP बने डीएस चौहान, जानिए...कौन होगा अगला DGP

ABOUT THE AUTHOR

...view details