लखनऊःसमाज कल्याण विभाग के अधीन चलने वाले सर्वोदय विद्यालय (जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय) में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी. इसी कड़ी में विभाग की ओर से इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप किस तरह से क्लास में बच्चों को पढ़ाया जाए. इसके लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत सोमवार को हुई. ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिक्षकों को जेईई मेंस और नीट की पढ़ाई कैसे कराई जाए, इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम टीसीएस के सीएसआर के तहत आयोजित किया जा रहा है.
105 सर्वोदय विद्यालय में शुरू होगी कोचिंग: पूरे प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के अधीन 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (Jai Prakash Narayan Sarvodaya Vidyalaya) और एकलव्य विद्यालयों का संचालन किया जाता है. इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए समाज कल्याण विभाग व टीसीएस के बीच एक एमओयू हुआ था. इस एमओयू के अनुसार इन विद्यालयों में शैक्षणिक विकास के लिए टीसीएस की ओर से बेब्रस चैलेंज, गो-आईटी व इग्नाइट माई फ़्यूचर कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाना है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को लॉजिकल थिंकिंग व कम्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा दिया जाना है.