लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित पराग डेयरी चौराहे के पास स्थित कार्यालय में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को महिलाओं को सिलाई मशीनें और मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व साइकिल वितरण किया. इस दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में पांच तारा शक्ति केंद्र निराश्रित महिलाओं के लिए समर्पित किए हैं. साथ ही सभी 'तारा शक्ति केंद्रों' को 'समग्र विकास केंद्र' के रूप में स्थापित करने की घोषणा की और एक सौ तारा शक्ति सिलाई सेंटर खोलने की बात कही. इस दौरान डाॅ. राजेश्वर सिंह ने अपनी मां तारा सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
तारा शक्ति केंद्र' बनें 'समग्र विकास केंद्र' :समग्र विकास केंद्रों की खास बात यह है कि यहां से जुड़ी महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी व सुविधा प्रदान की जाएगी. साथ ही महिलाओं को ऋण, वृद्धा-विधवा-पारिवारिक पेंशन, बेटियों के लिए छात्रवृत्ति एवं अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के फॉर्म भी इन्हीं केंद्रों में भरवाएं जाएंगे तथा उसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. केंद्रों का संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जाएगा. जिसके माध्यम से महिलाएं खुद की एवं दूसरे की मदद भी कर सकेंगी. यहां बच्चों के एडमिशन, बेटियों के लिए करियर काउंसिलिंग एवं सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगी. यहां कंप्यूटर्स की भी व्यवस्था होगी. जहां बेटियों को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी. डॉ. राजेश्वर सिंह के निर्धारित 100 सिलाई सेंटरों के लक्ष्य में से 20 सेंटर निराश्रित महिलाओं के एसएचजी समूह को समर्पित किया जाएगा.