लखनऊः जिले के पिपरसंड ग्राम में स्थित गोशाला का निरीक्षण करने सरोजिनी नगर के एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी पहुंचे. एसडीएम सरोजिनी नगर में गोशाला में भूसे के स्टॉक को चेक किया तथा बीमार गायों के बारे में पूछताछ की.
लखनऊः सरोजिनी नगर एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण - cow shelter
लखनऊ के सरोजिनी नगर के एसडीएम ने गोशाला का निरीक्षण किया. गोशाला का निरीक्षण कर वहां भूसे के स्टॉक को देखा तथा बीमार गायों के इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
सरोजिनी नगर तहसील के ग्राम पिपरसंड में स्थित गोशाला में अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे थे. गोशाला में 63 गायों में से दो गाय बीमार मिलीं, जिनका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं.
गोशाला में लगभग 60 क्विंंटल भूसे का स्टॉक पाया गया. बीमार गोवंश के लिए यहां पर पशु आहार की व्यवस्था की गई है. यह गोशाला खेल के मैदान में संचालित है, इसलिए यहां के गोवंश को शीघ्र ही आसपास की गोशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.