उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैक मनी समझ कर 49 लाख रुपये लेकर भाग गया था कंपनी मालिक का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - lucknow crime

सरोजनीनगर पुलिस ने जी. कुमार इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के 49.50 लाख रुपये लेकर फुर्र होने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी मालिक ने उसे यह रकम बैंक में जमा करने के लिए दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 1:58 PM IST

जानकारी देते डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल.

लखनऊ : लखनऊ सरोजनीनगर पुलिस में जी. कुमार इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 49 लाख 50 हजार कंपनी के हजरतगंज बैंक जमा करने के नाम पर भेजे गए ड्राइवर ने कंपनी का रुपया लेकर फरार हो गया था. जिसको पुलिस में 24 घंटे के अंदर कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर के पास से पुलिस 49 हजार रुपये बरामद किया. सरोजनीनगर इलाके की एक कंपनी के डायरेक्टर ने कंपनी में कार्यरत वाहन चालक को 29 मई को हजरतगंज स्थित एचडीएफसी बैंक में 49.50 लाख रुपये देकर जमा करने के लिए भेजा था. ड्राइवर रुपया जमा करने से पहले ही गायब हो गया. कंपनी के मालिक ने पुलिस को ड्राइवर के गायब होने जानकारी दी. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कई टीमें गठित कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर की. पुलिस की जांच में पता चला कि ड्राइवर अपना मोबाइल फोन बंद कर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था.


डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि सोमवार को कंपनी में कार्यरत चिनहट के हर्दिश खेड़ा निवासी ड्राइवर राहुल शुक्ला को 49 लाख 50 हजार रुपये देकर हजरतगंज स्थित एचडीएफसी बैंक में कंपनी के खाते में जमा करने के लिए अपनी एमजी हेक्टर गाड़ी से भेजा था. चालक राहुल शुक्ला बैंक नहीं पहुंचा, बल्कि उसने एमजी हेक्टर गाड़ी पर्व भुगरा के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित घर की पार्किंग में खड़ी कर दी और पूरी रकम लेकर गायब हो गया. जानकारी होने के बाद जब चालक राहुल शुक्ला से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद मिला.

राहुल शुक्ला के खिलाफ टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई थीं. मुखबिर की सूचना पर न्यू गुड़ौरा पुल पर मौजूद अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके कब्जे से झोले बरामद किए गए. जिनकी चैन खोलकर देखा गया तो उसमें 49 लाख रुपये बरामद किए गए. अभियुक्त राहुल शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि वह पांच साल से जी. कुमार ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था. मालिक का करोड़ों रुपये का टर्नओवर है. मैंने सोचा कि यह रुपये ब्लैक मनी है यदि मैं इन रुपयों को लेकर भाग जाऊंगा तो मालिक मेरी शिकायत पुलिस में नहीं करेंगे और मैं रुपये बैंक में जमा ना करके अपना मोबाइल बंद करके भाग गया था.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे : भूपेंद्र चौधरी

Last Updated : Jun 1, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details