लखनऊ : लखनऊ सरोजनीनगर पुलिस में जी. कुमार इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 49 लाख 50 हजार कंपनी के हजरतगंज बैंक जमा करने के नाम पर भेजे गए ड्राइवर ने कंपनी का रुपया लेकर फरार हो गया था. जिसको पुलिस में 24 घंटे के अंदर कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर के पास से पुलिस 49 हजार रुपये बरामद किया. सरोजनीनगर इलाके की एक कंपनी के डायरेक्टर ने कंपनी में कार्यरत वाहन चालक को 29 मई को हजरतगंज स्थित एचडीएफसी बैंक में 49.50 लाख रुपये देकर जमा करने के लिए भेजा था. ड्राइवर रुपया जमा करने से पहले ही गायब हो गया. कंपनी के मालिक ने पुलिस को ड्राइवर के गायब होने जानकारी दी. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कई टीमें गठित कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर की. पुलिस की जांच में पता चला कि ड्राइवर अपना मोबाइल फोन बंद कर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था.
डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि सोमवार को कंपनी में कार्यरत चिनहट के हर्दिश खेड़ा निवासी ड्राइवर राहुल शुक्ला को 49 लाख 50 हजार रुपये देकर हजरतगंज स्थित एचडीएफसी बैंक में कंपनी के खाते में जमा करने के लिए अपनी एमजी हेक्टर गाड़ी से भेजा था. चालक राहुल शुक्ला बैंक नहीं पहुंचा, बल्कि उसने एमजी हेक्टर गाड़ी पर्व भुगरा के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित घर की पार्किंग में खड़ी कर दी और पूरी रकम लेकर गायब हो गया. जानकारी होने के बाद जब चालक राहुल शुक्ला से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद मिला.