उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरोजनी नगर पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - lucknow police

राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर थाना पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो शातिर अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस काफी समय से इन शातिर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी, जिनको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सरोजनी नगर पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सरोजनी नगर पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो शातिर अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था. सरोजनी नगर पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

दरअसल, सरोजनी नगर थाना पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो शातिर अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस काफी समय से इन शातिर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी, जिनको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

प्रभारी सर्विलांस सेल मध्य प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को सरोजिनी नगर पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी कर मिश्रण करने वाले गिरोह के 25-25 हजार के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 1,320 फर्जी कूट रचित रैपर, 50 ढक्कन रेडिको खेतान लिमिटेड व एक प्लास्टिक की बोरी में 200 खाली प्लास्टिक की शीशियां बरामद की गई हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अवैध शराब की तस्करी कर मिश्रण कर बेचने के अपराध में वांछित चल रहे थे.

गिरफ्तार अभियुक्त में अनिल वर्मा पुत्र स्वर्गीय लालजी प्रसाद वर्मा निवासी आजाद नगर थाना कृष्णा नगर लखनऊ, दूसरा मंगलेश पुत्र शेषमणि शर्मा निवासी पहाड़पुर थाना टांडा जनपद अंबेडकरनगर, तीसरा अभियुक्त पिंटू शुक्ला उर्फ अरविंद शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ला निवासी बंथरा लखनऊ व चौथा ऋषि जयसवाल पुत्र पंकज जयसवाल निवासी अमावा थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली का बताया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त को पुलिस जेल भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details