लखनऊ:राजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के दिशा निर्देश के बाद एसडीएम सरोजनी नगर, लेखपाल, कानूनगो ने गरीबों में राशन वितरित किया. पारा थाना क्षेत्र के सदरौना काशीराम कॉलोनी में मंगलवार को जरूरतमंदों की सहायता के लिए अधिकारी पहुंचे.
लखनऊ: अधिकारियों ने गरीबों में बांटा राशन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल - लखनऊ में कोरोना संदिग्ध
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बाद एसडीएम सरोजनी नगर, लेखपाल और कानूनगो ने गरीबों को राशन बंटवाया. अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया.
लॉकडाउन और तेज धूप होने के बावजूद राशन बंटने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया और एक-एक करके सभी को राशन बांटा. इस दौरान करीब एक हजार राशन के पैकेट बांटे गए.
राशन वितरण के दौरान करीब एक किलोमीटर तक लाइन लगी रही. महिलाओं और पुरुष के साथ साथ दिव्यांगों को भी अधिकारियों ने अपने हाथों से राशन बांटा. इस दौरान काशीराम कॉलोनी में थाना पारा प्रभारी त्रिलोकी सिंह, उपनिरीक्षक हंस खेड़ा सुभाष चंद्र यादव, लेखपाल मनीष पाठक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.