उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवा भारती के कार्यक्रम में संघ सरकार्यवाह ने स्वयंसेवकों का बढ़ाया हौसला - केजीएमयू

लखनऊ में संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने सेवा भारती के कार्यों का अवलोकन किया. इस अवसर पर संघ के सरकार्यवाह ने स्वयंसेवकों की प्रशंसा की.

दत्तात्रेय होसबोले ने देखा अवध प्रान्त का सेवा कार्य
दत्तात्रेय होसबोले ने देखा अवध प्रान्त का सेवा कार्य

By

Published : May 26, 2021, 6:56 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, प्रान्त प्रचारक कौशल ने राजधानी लखनऊ में सेवा भारती के कार्यों का अवलोनकन किया. इस मौके पर संघ के सरकार्यवाह ने स्वयंसेवकों बधाई दी.

दत्तात्रेय होसबोले ने देखा अवध प्रान्त का सेवा कार्य

नि:शुल्क कराया जा रहा भोजन
सेवा भारती अवध प्रान्त की लखनऊ इकाई द्वारा संचालित अवध रसोई के माध्यम से और अक्षय पात्र संस्था के सहयोग से लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग संगठन मंत्री दिनेश के नेतृत्व में केजीएमयू, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया हॉस्पिटल, निरालानगर और चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगभग तीन हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है.

दत्तात्रेय होसबोले ने देखा अवध प्रान्त का सेवा कार्य

सरकार्यवाह ने लिया हिस्सा

मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, प्रांत प्रचारक कौशल, सह प्रांत प्रचारक मनोज ने हिस्सा लिया. इसके अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने निराला नगर समेत अन्य कई महत्वपूर्ण जगहों पर संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर लेकर स्वंयसेवकों का मनोबल बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें:अशिक्षितों में बढ़ी टीकाकरण को लेकर जागरूकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details