लखनऊ:राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डालीगंज निराला नगर वार्ड में स्थित पटेल पार्क का नाम बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क कर दिया गया. जिसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक व समाजवादी के स्थानीय पार्षद के राजनीतिक रस्साकशी के बीच रातो रात सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाई गई.
आपको बता दें कि डालीगंज निराला नगर वार्ड में 40 से 45% पटेल समाज के लोग यहां पर रहते हैं. जिसको देखते हुए उत्तर विधानसभा स्थानीय विधायक नीरज बोरा व नगर निगम के सहयोग से द्वारा पटेल पार्क का नाम बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल दिया गया. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सियासी गर्मी तेज हो गई है. बता दें कि बीते तीन दिनों से स्थानीय विधायक नीरज बोरा और स्थानीय विपक्षी पार्षद ज्योति शुक्ला के बीच पार्क में मूर्ति लगवाने को लेकर रस्साकशी चलती रही. जिसको लेकर देर रात स्थानीय प्रशासन की मदद से पटेल पार्क में पूरी रात कार्य करा कर सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगवाने का काम किया गया.
एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ पटेल की जयंती
राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डालीगंज निराला नगर वार्ड में 40 से 45% पटेल समाज के लोग यहां पर रहते हैं. जिसको देखते हुए उत्तर विधानसभा स्थानीय विधायक नीरज बोरा व नगर निगम के सहयोग से पटेल पार्क का नाम बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल कर दिया गया. जिससे स्थानीय राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में फंदे पर लटकता मिला महिला बैंककर्मी का शव, सुसाइड नोट में पुलिस अधिकारी सहित तीन के नाम
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की व्यक्तित्व के बारे में लोगों को अवगत कराया. वहीं सरदार वल्लभ पटेल द्वारा देश की आजादी में अभिन्न योगदान के बारे में जानकारी दी. साथ ही विपक्ष की पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में गुंडे माफियाओं के बोलबाला को जड़ से समाप्त कर दिया गया है. वहीं बीते समय में जब विपक्ष की सरकार हुआ करती थी तो गुंडे माफियाओं का बोलबाला रहता था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है, वही आप लोगों से गुजारिश की कि इस बार फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देकर उत्तर प्रदेश की सरकार बनाइए. जिससे उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर हो सके.