लखनऊ: लॉकडाउन में परिवहन विभाग बुरी तरह फंस गया है. लॉकडाउन के दौरान सारथी फोर सॉफ्टवेयर बंद न किए जाने से प्रदेश भर में डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) के लिए लाेगों ने बड़ी संख्या में आवेदन कर दिया है. ऐसे में आवेदकों को डेट एलॉट करने में मुश्किलें आ रही हैं. आलम यह है कि इस साल आवेदन करने वालों को अगले साल टेस्ट के लिए बुलाया जा सकता है. फिलहाल अब डीएल के लिए नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं. फिर भी उसकी परेशानी ज्यों की त्यों बनी हुई है.
पहले जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन के चलते शहर में लोगों का आना-जाना बंद हो गया. मार्च में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में पहुंच गए. घर पहुंचे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से मोबाइल और लैपटाप से डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया. सारथी फोर साफ्टवेयर खुला होने के कारण लगातार आवेदन आते रहे. अकेले लखनऊ में ही लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों आवेदन हो गए, वहीं प्रदेश में यह संख्या लाखों में पहुंच गई है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार मार्च में ही काम रोक दिया गया था. ऐसे में जिन लोगों ने जनवरी में आवेदन किया था और मार्च की डेट मिली थी, अभी उनके ही काम पेंडिंग है, ऐसे में नए आवेदनों ने मुसीबत बढ़ा दी है.