लखनऊ: डांस इवेंट का पैसा हड़प कर धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले (dance event money grab case) में मशहूर डांसर सपना चौधरी शुक्रवार को अदालत में हाजिर हुईं. हालांकि अन्य आरोपी जुनैद अहमद के अदालत में हाजिर न होने के कारण आरोप तय नहीं किए जा सके. एसीजेएम शांतनु त्यागी ने सभी आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए आगामी तिथि 4 नवंबर नियत की है.
इसके पहले सपना चौधरी के खिलाफ 22 अगस्त को न्यायालय में हाजिर न होने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया था. जिसके बाद वह गत 19 सितंबर को अदालत में हाजिर हुई और बताया कि बीमारी के चलते वह अदालत नहीं पहुंच सकी थी. जिसके बाद अदालत ने उनके विरुद्ध जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कर दिया था. शुक्रवार को सभी आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय किए जाने के लिए पूर्व से ही तिथि नियत थी. लेकिन, दूसरे आरोपी जुनैद अहमद के अदालत में हाजिर न होने कारण आरोप तय नहीं किए जा सके. सपना चौधरी दो बजे अदालत में हाजिर हुई और अगली तिथि लेकर वापस चली गई. अदालत ने निर्देश दिया है कि सभी आरोपी आगामी 4 नवम्बर को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे.