लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Samajwadi Party State President Naresh Uttam) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Uttar Pradesh Chief Electoral Officer) को पत्र लिखा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने शिकायत की है कि जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, इनको तत्काल प्रभाव से वर्तमान पद से हटाया जाना चाहिए.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि गोंडा के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही (Markandey Shahi DM Gonda) जो वर्तमान में कैसरगंज से भाजपा सांसद है, बृजभूषण शरण सिंह और गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह एवं सत्तारूढ़ दल भाजपा के इशारे व दबाव में काम कर रहे है. बताया जा रहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रिश्ते में समधी लगते हैं और सांसद के व्यक्तिगत निजी कार्यक्रमों में शामिल भी होते रहते हैं. इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है.