लखनऊ:बाबरी विध्वंस केस में बयान देने पहुंचे संतोष दुबे ने कोर्ट से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने मामले में सीबीआई की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मामले में ईमानदारी से काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उन लोगों का नाम दर्ज किया, जो हिंदूवादी संगठनों से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि वे स्वीकार करते हैं कि वे विवादित ढांचे के गिरने के समय वहां मौजूद थे. बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई कोर्ट ने 32 आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया.
संतोष दुबे ने सीबीआई पर उठाए सवाल, कहा- हिंदू नेताओं को किया गया टारगेट
बाबरी विध्वंस केस में संतोष दुबे बयान देने लखनऊ सीबीआई कोर्ट पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई ने ईमानदारी से काम नहीं किया. उन्होंंने मामले में उन लोगों के नाम दर्ज किए, जो हिंदूवादी संगठनों से जुड़े थे.
संतोष दुबे.