लखनऊः अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत संतराम दास की तबीयत शुक्रवार को खराब हो गई. उन्हें आनन-फानन में लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया. यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर के मुताबिक क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टर दिलीप दुबे और अन्य डॉक्टर महंत की निगरानी कर रहे हैं. भर्ती के बाद खून संबंधी जांचें कराई गई हैं. जांच में सोडियम की कमी मिली है. डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के बाद से तबीयत में सुधार है. 75 साल के महंत की तबीयत तीन दिनों से खराब है.