उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तबीयत खराब होने की वजह से हनुमान गढ़ी के महंत संत रामदास मेदांता अस्पताल में भर्ती - संत रामदास मेदांता अस्पताल में भर्ती

अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत संतराम दास की तबीयत शुक्रवार को खराब हो गयी. उन्हें आनन-फानन में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में लाया गया.

etv bharat
हनुमान गढ़ी

By

Published : May 13, 2022, 10:40 PM IST

लखनऊः अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत संतराम दास की तबीयत शुक्रवार को खराब हो गई. उन्हें आनन-फानन में लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया. यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.

अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर के मुताबिक क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टर दिलीप दुबे और अन्य डॉक्टर महंत की निगरानी कर रहे हैं. भर्ती के बाद खून संबंधी जांचें कराई गई हैं. जांच में सोडियम की कमी मिली है. डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के बाद से तबीयत में सुधार है. 75 साल के महंत की तबीयत तीन दिनों से खराब है.

इसे भी पढ़ें- योग,तंत्र विद्या के विद्वान पद्मश्री वागीश शास्त्री का निधन, शोक में डूबा वाराणसी

शुक्रवार को समस्या बढ़ गई. उन्हें मेदांता लाया गया. जांच में शरीर में सोडियम की कमी का पता चला है. चेस्ट का संक्रमण भी है. इलाज के बाद से उनकी तबीयत में सुधार है. बीते छह मई को अयोध्या आये मुख्यमंत्री योगी ने उनका हालचाल जाना था. वो पुजारी राजू दास के गुरु भी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details