लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी. इसका ऐलान बोर्ड के सचिव आरके तिवारी ने शुक्रवार को किया. परीक्षाएं 20 मार्च तक 19 कार्य दिवसों में दो पालियों में संपन्न कराई जाएंगी. परीक्षा की पहली पॉली सुबह 8:30 से पूर्वान्ह 11:45 बजे तक होगी. दूसरी पॉली दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बोर्ड के सचिव आरके तिवारी ने बताया कि प्रदेश में पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक परीक्षाओं में कुल 80 हजार छात्र/छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 270 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. सचिव आरके तिवारी ने बताया कि परीक्षाओं की सुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए समस्त जनपद एवं मंडलीय अधिकारी सचल दल का गठन करेंगे. प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए जनपद व केंद्र स्तर पर डबल लॉक में रखे जाएंगे. समस्त केंद्र व्यवस्थापक समुचित व्यवस्था के साथ परीक्षाओं का संचालन कराएंगे.