उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गई संकल्प रैली

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के गोमती नगर में एक रैली निकाली गई. ये रैली गोमती नगर स्थित रिवरफ्रंट से बुद्ध शोध संस्थान तक निकाली गयी. इस रैली में शामिल महिलाओं ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हमारी समस्याओं से जुड़े तमाम मुद्दों को दरकिनार कर नफरत और बंटवारे की राजनीति कर रही है.

महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर निकाली गई संकल्प रैली

By

Published : Mar 8, 2019, 9:07 PM IST

लखनऊ: शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के गोमती नगर में एक रैली निकाली गई. ये रैली गोमती नगर स्थित रिवरफ्रंट से बुद्ध शोध संस्थान तक निकाली गयी. इस रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि हमारी समस्याओं से जुड़े तमाम मुद्दों को दरकिनार कर नफरत और बंटवारे की राजनीति की जा रही है. इसके विरोध में हमनेसंकल्प रैली निकाली है.


रैली के दौरान महिलाओं ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की समस्याओं के मुद्दे से ध्यान हटाकर युद्ध करने की बात कर रही है. महिलाओं ने कहा कि उन्हें रोजी-रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए. रैली में महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने अधिकारों की मांग की.

महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर निकाली गई संकल्प रैली.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गई संकल्प रैली


इस दौरान महिला कार्यकर्ता सीमा राना ने कहा कि महिलाओं के मुद्दों पर राजनीति की जा रही है. धर्म और मजहब के नाम पर महिलाओं को बांटा जा रहा है, जो कि गलत है. महिलाओं को तमाम मुद्दों से दरकिनार करते हुए नफरत की राजनीति की जा रही है. सीमा राना ने बताया कि आज संकल्प दिवस है और आज महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों पर आवाज उठाईजा रहीहै.

ABOUT THE AUTHOR

...view details