उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह को मिल रही हैं धमकियां, आरोपियों का BJP से है संबंध - ऋचा सिंह को मिल रही हैं धमकियां

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि योगी राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

आप सांसद संजय सिंह.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता ऋचा सिंह को मिली धमकी के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार और भाजपा पर ट्वीट कर हमला बोला है.

संजय सिंह का ट्वीट.

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि योगी राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अगर एक पूर्व अध्यक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार है तो आम लड़कियों का क्या होता होगा? दादागिरी इसलिए क्योंकि आरोपियों का संबंध भाजपा से है.

बता दें कि धमकी देने वाले दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों छात्रों ने बताया कि उन्होंने किसी और नंबर पर कॉल किया था, लेकिन कॉल ऋचा सिंह को लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details