उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो आप दर्ज कराएगी प्राथमिकीः संजय सिंह - भदोही की खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संजय सिंह ने भदोही में आक्सीजन सिलेंडर में घोटाला होने का आरोप लगाया. साथ ही मांग की है कि प्रदेश सरकार मामले में दोषियों पर कार्रवाई करे.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 31, 2021, 2:39 AM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यदि भदोही के ऑक्सीजन सिलेंडर घोटाले में सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो आम आदमी पार्टी खुद प्राथमिकी दर्ज कराएगी. उन्होंने कहा कि भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह का यह कहना कि शासनादेश के अनुरूप ₹54000 में गैस सिलेंडर की खरीद की गई है, यह साबित करता है कि यह बहुत बड़ा घोटाला है.

आप दर्ज कराएगी प्राथमिकी
जब लोग दम तोड़ रहे थे तो घोटाले कर रहे थे योगी के अधिकारीसंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में जब लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं, तब योगी आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी घोटाले करने में व्यस्त हैं. पहली लहर के दौरान 80 मीटर और पीपी घोटाला सामने आया था. तब मुख्यमंत्री ने जांच के लिए एसआईटी बनाई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट का कोई अता पता नहीं है. अब यह ऑक्सीजन घोटाला सामने आया है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर मिर्जापुर के सीएमओ ने 12 हजार 500 में खरीदा था, वही ऑक्सीजन सिलेंडर भदोही के सीएमओ 54 हजार में खरीदते हैं जो ऑक्सीजन का नहीं नाइट्रोजन का सिलेंडर होता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

केस दर्ज कराकर दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाए
संजय सिंह ने कहा कि भदोही का ऑक्सीजन घोटाला मुख्यमंत्री की ईमानदारी पर बड़ा सवाल है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि मुकदमा दर्ज करा कर दोषी अधिकारियों को तुरंत जेल भेजें भेजें. अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर उन्होंने कहा कि शराब देसी शराब के ठेके से खरीदी गई थी इसलिए यह सरकार प्रायोजित हत्या है.

इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव

कई व्यापारी और किसान नेता आप में शामिल
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कई व्यापारी और किसान नेता तथा समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. संजय सिंह ने इन्हें पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इनमें प्रमुख रूप से व्यापार मंडल प्रयागराज के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कादिर, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय वृंद, हिमांशु केसरवानी, मजहर हुसैन, भाग्य के प्रदेश महासचिव डॉ वीके सिंह, मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल सचिव श्याम सूरज पांडे, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी मूंछों को दर्ज कराने वाले राजेंद्र तिवारी, प्राइवेट कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान यादव, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, सागर दीक्षित, रितिक मिश्रा, आशीष शुक्ला, हार्दिक पार्टी में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details