लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में स्वच्छ जल जीवन मिशन नामक कोई संस्था पंजीकृत ही नहीं है. एक पत्रकार द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में यह तथ्य सामने आया है. बिना पंजीकरण कराएं स्वच्छ जल जीवन मिशन से हजारों करोड़ के काम करा दिए गए, जबकि हरियाणा सहित कई राज्यों में यह संस्था पंजीकृत है.
यूपी में स्वच्छ जल जीवन मिशन संस्था नहीं है पंजीकृत, फिर भी खर्च किए गए हजारों करोड़ः संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में स्वच्छ जल जीवन मिशन नामक कोई संस्था पंजीकृत ही नहीं है. बिना पंजीकरण कराएं स्वच्छ जल जीवन मिशन से हजारों करोड़ के काम करा दिए गए.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने 1 महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दिया लक्ष्य
संजय सिंह ने कहा कि चिकित्सा उपकरणों की खरीद में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले से संबंधित जो आरोप उन्होंने लगाए थे. उनकी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरि शंकर पांडे ने इसकी शिकायत लोकपाल से की थी. लोकपाल ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार को नोटिस जारी कर 23 सितंबर तक जवाब मांगा है. तीन तलाक के संदर्भ में किए गए एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि तीन तलाक गलत है. लेकिन यह भी बताया जाना चाहिए कि जिन्होंने बिना तीन तलाक बोले ही अपनी पत्नी को छोड़ दिया उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए.