लखनऊः राम मंदिर घोटाले का मामला लगातार बढ़ता रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अयोध्या के हनुमागढ़ी के बाबा राजू दास ने कहा है कि अगर मामला झूठा पाया गया तो आप सांसद के ऊपर झूठी अफवाह फैलाने के लिए 50 करोड़ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे. इसको लेकर आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अगर मैं झूठा हूं तो मेरे खिलाफ 50 करोड़ की नहीं बल्कि कम से कम 500 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज होना चाहिए.
बीते 24 घंटों से यूपी में अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जमीन खरीद में घोटाले का मामला सुर्खियों में है. आप सांसद संजय सिंह ने खुद मीडिया के सामने जमीन के पेपर दिखाते हुए चंपत राय पर 16.5 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया. यह मामला जब तूल पकड़ा तो चंपत राय की तरफ से भी एक मीडिया को प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें जमीन का एग्रीमेंट पूर्व में बताया गया और जमीन को सर्किल रेट के हिसाब से सस्ता खरीदा जाना भी बताया गया.
ईटीवी भारत से फोन पर खास बातचीत में आप सांसद संजय सिंह ने बताया की जमीन के कागज में विक्रेता के बयान दर्ज हैं. जिसमें उसकी तरफ से कहा गया है कि यह जमीन सभी प्रकार के वादों और प्रकारों से मुक्त है. भविष्य में हरीश पाठक, सुल्तान अंसारी, कुसुम पाठक और शशि मोहन तिवारी से कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है. जबकि चंपत राय की प्रेस रिलीज में चारों लोगों से पहले से एग्रीमेंट की बात कही गई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 5 मिनट में कैसे जमीन 2 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ की हो गई. ये जांच का विषय है.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Scam: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास घेरा, 'चंदा चोर गद्दी छोड़' का दिया नारा