उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैं झूठा हुआ तो मेरे खिलाफ दर्ज कराएं 500 करोड़ की मानहानि का केसः संजय सिंह

राम मंदिर घोटाले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अयोध्या के एक संत ने कहा है कि अगर मामला झूठा पाया गया तो आप सांसद के ऊपर 50 करोड़ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे. इस संजय सिंह ने कहा कि अगर मैं झूठा निकला तो 50 करोड़ के बजाय 500 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज हो.

lucknow news  Ram Mandir scam  Ram Mandir scam news  Sanjay Singh  Sanjay Singh over Ram Mandir scam  Ram Mandir  लखनऊ खबर  राम मंदिर घोटाला  राम मंदिर निर्माण  राम मंदिर जमीन घोटाला  संजय सिंह
सांसद संजय सिंह.

By

Published : Jun 14, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 6:41 PM IST

लखनऊः राम मंदिर घोटाले का मामला लगातार बढ़ता रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अयोध्या के हनुमागढ़ी के बाबा राजू दास ने कहा है कि अगर मामला झूठा पाया गया तो आप सांसद के ऊपर झूठी अफवाह फैलाने के लिए 50 करोड़ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे. इसको लेकर आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अगर मैं झूठा हूं तो मेरे खिलाफ 50 करोड़ की नहीं बल्कि कम से कम 500 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज होना चाहिए.

बीते 24 घंटों से यूपी में अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जमीन खरीद में घोटाले का मामला सुर्खियों में है. आप सांसद संजय सिंह ने खुद मीडिया के सामने जमीन के पेपर दिखाते हुए चंपत राय पर 16.5 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया. यह मामला जब तूल पकड़ा तो चंपत राय की तरफ से भी एक मीडिया को प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें जमीन का एग्रीमेंट पूर्व में बताया गया और जमीन को सर्किल रेट के हिसाब से सस्ता खरीदा जाना भी बताया गया.

ईटीवी संवाददाता से संजय सिंह ने फोन पर की बात.

ईटीवी भारत से फोन पर खास बातचीत में आप सांसद संजय सिंह ने बताया की जमीन के कागज में विक्रेता के बयान दर्ज हैं. जिसमें उसकी तरफ से कहा गया है कि यह जमीन सभी प्रकार के वादों और प्रकारों से मुक्त है. भविष्य में हरीश पाठक, सुल्तान अंसारी, कुसुम पाठक और शशि मोहन तिवारी से कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है. जबकि चंपत राय की प्रेस रिलीज में चारों लोगों से पहले से एग्रीमेंट की बात कही गई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 5 मिनट में कैसे जमीन 2 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ की हो गई. ये जांच का विषय है.

इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Scam: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास घेरा, 'चंदा चोर गद्दी छोड़' का दिया नारा

संजय सिंह के आरोपों पर हनुमागढ़ी के बाबा राजू दास ने कहा कि अगर यह मामला झूठा साबित हुआ तो वह संजय सिंह पर 50 करोड़ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे. इसका जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि 50 करोड़ के नहीं बल्कि 500 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज होना चाहिए, अगर मैं झूठा साबित हो जाऊं.

ये है आरोप की वजह

राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्‍था से जुड़ा मामला है. देश के बहुसंख्‍यक हिंदुओं की इससे आस्‍था जुड़ी हुई है. इसीलिए राममंदिर निर्माण के नाम पर देश भर से लोगों ने हजारों करोड़ रुपये ट्रस्‍ट को चंदे के रुप में दिए हैं. अब उसी ट्रस्‍ट में उनके चंदे की धनराशि भ्रष्‍टाचार की भेंट चढ़ रही है. दस्तावेजों के आधार पर अयोध्‍या में गाटा संख्‍या 243, 244, 246 की जमीन, जिसकी मालियत पांच करोड़ अस्‍सी लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Scam: विपक्ष के सवालों की टाइमिंग में झोल, कहां है प्रॉपर्टी डीलर सुल्तान अंसारी ?

उसको दो करोड़ रुपये में कुसुम पाठक और हरीश पाठक से सुल्‍तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने खरीदी. इस जमीन खरीद में दो गवाह बने, एक अनिल मिश्र और दूसरे ऋषिकेश उपाध्‍याय, जो अयोध्‍या के मेयर हैं. आरोपों और दस्तावेज के आधार पर पांच मिनट बाद ये जमीन रामजन्‍मभूमि ट्रस्‍ट ने साढ़े अट्ठारह करोड़ में खरीद ली. 17 करोड़ रुपये आरटी‍जीएस कर दिया गया. आरोप है कि लगभग साढ़े पांच लाख रुपये प्रति सेकेंड की दर से जमीन का दाम कैसे बढ़ गया.

Last Updated : Jun 14, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details