लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंंह ने रविवार को प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता करके चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वर्चुअल चुनाव प्रचार का निर्णय लेने की सराहना की. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह ऐसे अफसरों को तुरंत हटाए जो पिछले पांच सालों से भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.
संजय सिंह ने यह आशा जताई है कि चुनाव आयोग सभी दलों से ई अनुपालन सुनिश्चित कराएगा. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संंजय सिंंह ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच लोगों की 20 डोर-टू-डोर कैंपेनिंंग टीम बनाएगी.
संजय सिंंह ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्णय सराहनीय है, क्योंकि लोगों का जीवन अमूल्य है. वह बोले कि शनिवार को जब मोदी-योगी रैलियां कर रहे थे तब आम आदमी पार्टी ने वर्चुअल रैली की. वाराणसी में प्रस्तावित केजरीवाल गारंटी रैली को लखनऊ से मैंने वर्चुअल संबोधित किया तो उसमें डेढ़ लाख लोग जुड़े. उन तक हमने अपनी बातें पहुंचाईं. आम आदमी पार्टी पहले से ही वर्चुअल प्रचार के रास्ते पर चल रही है. इसके साथ ही संजय सिंंह ने आप के भीड़ रहित चुनाव प्रचार अभियान की योजना साझा की.
बताया कि 2013, 2015, 2020 के दिल्ली चुनाव हों या 2019 का लोकसभा चुनाव आप डोर-टू-डोर कन्वेंसिंंग करती रही है. हमारा मानना है कि जनता के दरवाजे पर जाकर वोट मांगने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
बड़ी-बड़ी रैलियों के लिए पूंजीपतियों से चंदा लेने वालों की सरकार बनती है तो वो पूंजीपतियों के लिए काम करती है. जब आम आदमी का विश्वास जीतकर उनके एक-एक वोट से सरकार बनती है तो वह गरीब, वंचित और जरूरतमंद के लिए काम करती है. कहा, ऐसी सरकार यूपी में बनाने के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी 20 डोर-टू-डोर कन्वेंसिंग टीमें बनाएगी.
हर टीम में पांच लोग शामिल होंगे, जो घर-घर जाकर लोगों तक केजरीवाल की गारंटी पहुंचाएंगे. बताएंगे कि हमारी सरकार बनी तो यूपी में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री की जाएगी, बकाया बिल माफ किया जाएगा, सिंचाई के लिए बिजली फ्री होगी. हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक उन्हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे.
ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव