उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना, बोले- चुनाव आयोग कर रहा सरकार की गुलामी - etv bharat up news

शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जानबूझकर शिवसेना के 15 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है .

संजय राउत
संजय राउत

By

Published : Feb 5, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 3:18 PM IST

लखनऊ:शिवसेना राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद संजय राउत राजधानी में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राउत ने कहा कि यूपी में गोली मारने, सीबीआई व ईडी की जांच करना सरकार की नामर्दी दिखाती है. उन्होंने कहा कि शिवसेना यूपी में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि पार्टी ने ज्यादा प्रत्याशी उतारे थे लेकिन जानबूझ कर 15 नामांकन रद्द कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में शिवसेना का एजेंडा हिंदुत्व होगा.

ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर को सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी बनाये जाने पर संजय राउत ने कहा कि बीजेपी पहले सीबीआई और ईडी के अधिकारिययो का इस्तेमाल कर छापे डालती है और बाद में इनके अधिकारियों को टिकट देकर चुनाव में खड़ा करती है. राउत ने केंद्रीय जांच एजेंसीयों को चेताते हुए कहा कि 2024 के बाद एक-एक को समझा दिया जाएगा.

संजय राउत ने कहा यूपी में माफियाओं का सफाया होने और कानून का राज होने का दावा किया जाता है. ऐसे में यूपी कितना भय मुक्त है ये ओवैसी से पूछना चाहिए. यही नहीं राउत ने कहा कि यूपी में गोली चलवाना, ईडी सीबीआई से जांच करवा कर बदनाम करना सरकार की नामर्दी दिखाती है. संजय राउत ने कहा कि वो विधानसभा में चुनाव लड़ कर प्रदेश की हवा भांप रहे हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निर्णय लिया है कि शिवसेना 2024 के लोकसभा चुनाव में देश में 100 सीटों और उत्तर प्रदेश में 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढे़ं-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: महाराष्ट्र की तर्ज पर कांग्रेस-शिवसेना का गठबंधन संभव, प्रियंका से हो रही बात

Last Updated : Feb 5, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details