उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रावणराज रोकने के लिए मोदी ने हमें राम की तरह लगाया गले: संजय निषाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में क्षेत्रीय दलों ने जीत हासिल करके नई कीर्ति स्थापित की है. निषाद पार्टी के 11 प्रत्याशी इस चुनाव जीते हैं.

etv bharat
संजय निषाद

By

Published : Mar 12, 2022, 6:13 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे ज्यादा क्षेत्रीय दलों की मौज रही है. भाजपा व सपा गठबंधन के सहयोगी दलों ने अपने विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी की है. निषाद पार्टी के 11 प्रत्याशी इस बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने सभी विधायकों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की है.

इस दौरान संजय निषाद ने रामराज्य और रावणराज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था, ठीक उसी तरह पीएम मोदी व सीएम योगी समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें प्यार और सम्मान दिया.

उन्होंने कहा, 'राजनीति का जो संकल्प मैंने 12 जनवरी 2013 को निषाद राज किले पर लिया था जहां भगवान राम ने वनवास के लिए जाते वक्त कदम रखा था और बड़े भाई निषादराज के गले मिले थे तो दुनिया में शांति आई थी. बदले में निषादराज ने अपनी सेना लंका भेजी थी और रावण का वध हुआ था. उन्होंने कहा कि दो राज्य थे. एक रावणराज्य और दूसरा रामराज्य. रावणराज खत्म होकर रामराज्य की स्थापना हुई थी. इसी तरह इस चुनाव में भी रावणराज्य पूरी तरह खत्म हो चुका है. चुनाव ने पुनः रामराज्य स्थापित कर दिया है'.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी की वापसी से खुश मुस्लिम महिलाओं ने मांगी दुआ- पीएम मोदी और योगी किसी से न डरे


उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कुल 11 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. 6 उनकी पार्टी के सिंबल पर और 5 भाजपा के निशान पर जीते हैं. 5 प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे हैं. वहीं 2017 में भाजपा जिन 9 सीटों पर हार गई थी, उनमें से 6 पर निषाद पार्टी ने जीत हासिल की है. संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिए तन-मन-धन से काम किया, ठीक उसी तरह निषाद पार्टी के प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार और सहयोग किया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details