उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निषाद पार्टी का बीजेपी में विलय नहीं, सिर्फ समर्थन: संजय निषाद - National President of Nishad Party Sanjay Nishad

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि वह भाजपा को उपचुनाव में समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को समर्थन है, लेकिन विलय नहीं हुआ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Oct 17, 2020, 7:28 PM IST

लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने शनिवार को बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी में निषाद पार्टी का विलय नहीं हुआ है, बल्कि गठबंधन है.

संजय निषाद, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि कुछ समय पहले एक अखबार के माध्यम से समाचार प्रकाशित किया गया, जिसमें यह बताया गया कि निषाद पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गया है, जबकि यह पूरी तरह से झूठ बात है. इसके बाद से ही विपक्ष के कुछ लोग फर्जी प्रचार कर पार्टी कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे थे. संजय निषाद ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह बात स्पष्ट की जा रही है कि भाजपा को उपचुनाव में समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को समर्थन है, लेकिन विलय नहीं हुआ है.

उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में बीजेपी सातों विधानसभा का चुनाव जीतेगी और 2022 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा में कमजोर वर्ग का दोहन हुआ है. संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 पर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि वह इसी तरह अन्य फैसले लेकर देश को उन्नति की ओर ले जा रहे हैं, जबकि विपक्षी दलों ने धोखा किया है. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के लोग भाजपा का समर्थन करेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि पीएम ने मुफ्त बीमा योजना देकर लोगों को लाभ दिया है, लेकिन कई जनपदों में कुछ अधिकारी गांव नहीं जा रहे हैं, जिससे सरकारी योजना का आम लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उपचुनाव के बाद ऐसे अधिकारियों की शिकायत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details