उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के रवैये से नाराज व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नहीं ली थी सदस्यता

व्यापारी नेता संजय गुप्ता भाजपा की सदस्यता लेने गए थे. वहां बीजेपी की गैर जिम्मेदाराना रवैया से आहत होकर उन्होंने सदस्यता नहीं ली. उन्होंने कहा कि मान-सम्मान से बढ़कर न ही कोई पद है और न ही कोई पार्टी.

By

Published : Mar 28, 2019, 6:02 PM IST

लखनऊ:व्यापारी नेता संजय गुप्ता काफिले के साथ भाजपा की सदस्यता लेने गए थे, लेकिन वो बिना सदस्यता लिए वापस आ गए. ईटीवी भारत को संजय गुप्ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे पार्टी की सदस्यता लेनी थी. उनके साथ व्यापारी संगठन के करीब 40 पदाधिकारी सदस्यता लेने गए थे. कहा कि घंटों इंतजार के बाद 4:45 बजे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे समारोह में आए. इसके बाद भी मंच पर व्यापारियों को बैठने का स्थान नहीं मिला. इससे आहत होकर उन्होंने सदस्यता नहीं ली.

संजय गुप्ता ने नहीं ली भाजपा की सदस्यता.

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेनी थी. व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से एक हजार से अधिक व्यापारी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारोह में व्यापारियों को मंच पर बैठने की व्यवस्था नहीं की गई. इतना ही नहीं खुद उनको भी बैठने का स्थान नहीं दिया गया. सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे व्यापारी नेता ने कहा कि मान-सम्मान से बढ़कर न ही कोई पद है और न ही कोई पार्टी.

इससे आहत होकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेने से साफ इंकार कर दिया. संजय गुप्ता ने कहा कि अब वह किसी भी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता नहीं लेंगे. साथ ही कहा कि व्यापारियों के हित के लिए वह आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे. भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता समारोह में समाजवादी पार्टी के चार पूर्व विधायक और बहुजन समाजवादी पार्टी के पांच विधायकों के साथ कुल 15 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details