लखनऊ: प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. इसका असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की 18 सहकारी चीनी मिलों में गन्ना पेराई शुरू कर दी गई है. समय से पेराई शुरू होने से किसानों को लाभ मिलने का अनुमान है.
प्रदेश में सहकारी क्षेत्र के अंतर्गत 24 चीनी मिलें स्थापित हैं, जिसमें से 18 चीनी मिलों में सोमवार से से पेराई शुरू कर दी गई है. शेष 6 चीनी मिलों में पेराई का कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. यह जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा अब तक 39.39 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है. सहकारी क्षेत्र में चीनी मिलों का विस्तारीकरण हो जाने से विगत वर्ष पेराई सत्र से अधिक इस वर्ष गन्ने की पेराई की जाएगी, जिससे निश्चित रूप से चीनी के उत्पादन में भी वृद्धि होगी.