उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मलिहाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में जोरों पर चल रहा सैनिटाइजेशन का काम - malihabad nagar panchayat

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील के एसडीएम विकास कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम जोरों पर चल रहा है. गाड़ियों के द्वारा तहसील क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

पुलिस की सरकारी बाइक को सैनिटाइज करता कर्मचारी.
पुलिस की सरकारी बाइक को सैनिटाइज करता कर्मचारी.

By

Published : Apr 21, 2020, 7:44 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत मलिहाबाद में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. नगर पंचायत के 12 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है. वहीं क्षेत्र में बाहर से आयी गाड़ियों को भी प्रशासन सैनिटाइज करा रहा है.

मलिहाबाद तहसील के एसडीएम विकास कुमार सिंह के निर्देश पर कस्बे में पहुंचीं गाड़ियों से पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, तहसील, ब्लॉक, सरकारी अस्पताल सहित अन्य स्थलों पर सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी है. वहीं नगर पंचायत द्वारा कस्बे वासियों की साफ-सफाई की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करवाए जा रहे हैं.

अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि नगर पंचायत के 12 से अधिक कर्मचारी तहसील, कोतवाली, गल्ला मंडी और मिर्जागंज चौराहे पर निरंतर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतिदिन कुछ न कुछ बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

फिलहाल मलिहाबाद क्षेत्र में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियातन साफ-सफाई, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन करने की व्यवस्था नगर पंचायत ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details