लखनऊ:राजधानी में कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत मलिहाबाद में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. नगर पंचायत के 12 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है. वहीं क्षेत्र में बाहर से आयी गाड़ियों को भी प्रशासन सैनिटाइज करा रहा है.
मलिहाबाद तहसील के एसडीएम विकास कुमार सिंह के निर्देश पर कस्बे में पहुंचीं गाड़ियों से पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, तहसील, ब्लॉक, सरकारी अस्पताल सहित अन्य स्थलों पर सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी है. वहीं नगर पंचायत द्वारा कस्बे वासियों की साफ-सफाई की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करवाए जा रहे हैं.