उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी भाजपा मुख्यालय पर लगाई गई सैनिटाइजेशन टनल - प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल

यूपी के लखनऊ में यूपी बीजेपी मुख्यालय पर सैनिटाइजेशन टनल लगायी गयी है. इस टनल में एक केबिन है. इस केबिन के अंदर से गुजरने पर सैनिटाइजेशन होता है.

लखनऊ समाचार.
फुल बड़ी सैनिटाइजर टनल.

By

Published : May 18, 2020, 5:37 PM IST

लखनऊ: यूपी भाजपा मुख्यालय पर सैनिटाइजेशन टनल लगायी गयी है. साथ ही हैंड सैनिटाइजर और मास्क डिस्पेंसर भी लगाया गया है.

हैंड सैनिटाइजर मशीन.

सैनिटाइजेशन टनल में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का पूरा शरीर सैनिटाइज किया जा सकेगा. टनल में केबिन है. इस केबिन के अंदर से गुजरने पर सैनिटाइजेशन होगा. इसके बाद संक्रमण के खतरे को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकेगा. धीरे-धीरे कामकाज शुरू होने पर मुख्यालय में कुछ पदाधिकारियों की आवाजाही शुरू हो गयी है. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लगातार पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर रहे हैं. वे लगातार यूपी बीजेपी मुख्यालय पर ही रह रहे हैं.

पार्टी का कामकाज प्रभावित न हो इसको लेकर मुख्यालय में कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. आईटी टीम और अन्य कुछ कर्मचारी भी आते हैं. ऐसी स्थिति में यहां आने वाले सभी लोगों के लिए सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details