लखनऊः राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने सोमवार को सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू की. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस बारे में जानकारी दी.
लखनऊः सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी - लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश
राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने सोमवार को सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा की शुरुआत की. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-2307770 भी जारी किया गया है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस नंबर के जरिये लोग सैनिटाइजेशन के लिए कॉल कर सकते हैं.
मुख्य बिंदु
- लखनऊ जिला प्रशासन ने सोमवार को सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू की.
- इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0522-2307770 भी जारी किया गया है.
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा की शुरुआत कर रहा है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0522-2307770 भी जारी किया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस नंबर के जरिये लोग सैनिटाइजेशन के लिए कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी के घर के आस-पास कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया और उनके पास उस व्यक्ति की पूर्ण जानकारी है तो जारी किए गए नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी कि अधिकतम 12 घंटे के अंदर जिस एरिया में कोविड संक्रमित मिलेगा वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को कराया जाएगा. इसके साथ-साथ जियो टैगिंग के माध्यम से सैनिटाइजेशन की ग्राउंड रियलिटी भी चेक की जाएगी.