लखनऊः देश में लॉकडाउन के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता व चिकित्सा पर विशेष बल दिया है. मंडल के परिक्षेत्र में आने वाले स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, चिकित्सालयों, स्वास्थ्य इकाईयों सहित अन्य सभी स्थलों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में यात्री यातायात पूरी तरह से बंद है. सप्लाई चेन को बनाये रखने के लिए माल गाड़ियों और विशेष पार्सल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. परिचालन सेवाओं से संबद्ध कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.