उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 50 हजार लीटर क्षमता की 17 गाड़ियां शहर को कर रहीं सैनिटाइज - sanitization is being done with 17 vehicles

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के रोकथाम के लिए राजधानी लखनऊ में सभी स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसको लेकर लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.

मलिन बस्तियों पर रखी जा रही नजर
मलिन बस्तियों पर रखी जा रही नजर

By

Published : Apr 27, 2020, 8:56 PM IST

लखनऊःप्रदेश मेंकोरोना संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में छह नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है.

मलिन बस्तियों पर रखी जा रही नजर.

लखनऊ नगर आयुक्त ने दी जानकारी
राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए राजधानी के सभी स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. लखनऊ शहर में सैनिटाइजेशन का जिम्मा नगर निगम पर है. ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस मामले पर लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत की टीम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि लगातार हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर दिन सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. बाकी इलाकों में हर हफ्ते यह कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा से 15 मजदूर को लेकर पहली बस पहुंची राजधानी लखनऊ

मलिन बस्तियों पर रखी जा रही नजर
लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की नजर मलिन बस्तियों पर है. इसके लिए 50 हजार लीटर क्षमता की 17 गाड़ियां इस कार्य में लगी हुई हैं, जो मलिन बस्तियों में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं. नगर निगम को फायर बिग्रेड से भी 7 गाड़ियां मिली है. जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम के नेतृत्व में नगर निगम पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details