लखनऊःप्रदेश मेंकोरोना संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में छह नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है.
लखनऊ नगर आयुक्त ने दी जानकारी
राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए राजधानी के सभी स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. लखनऊ शहर में सैनिटाइजेशन का जिम्मा नगर निगम पर है. ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस मामले पर लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत की टीम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि लगातार हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर दिन सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. बाकी इलाकों में हर हफ्ते यह कार्य किया जा रहा है.