उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमतीनगर के सुलभ आवास अपार्टमेंट में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का बस दिखावा

कोरोना वायरस से जंग को हराने के तमाम तरह के सरकारी दावे किए जा रहे हैं लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में यह दावे हवा-हवाई साबित हुए. स्थानीय लोगों का कहना है की पिछले कई दिनों से हम लोग के अभियंताओं से लगातार फोन करके सैनिटाइजेशन की मांग कर रहे हैं लेकिन वह लोग ध्यान नहीं दे रहे. अब कोरोना से जंग का बीड़ा खुद कॉलोनी वासियों ने उठाया है. कॉलोनी के लोग ही सैनिटाइजेशन औप फॉगिंग का काम खुद मिलकर करा रहे हैं.

सुलभ आवास अपार्टमेंट में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का बस दिखावा
सुलभ आवास अपार्टमेंट में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का बस दिखावा

By

Published : Apr 7, 2020, 6:20 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से जंग को हराने के तमाम तरह के सरकारी दावे किए जा रहे हैं लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में यह दावे हवा-हवाई साबित हुए. ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के सुलभ आवास अपार्टमेंट में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग जैसी आवश्यक सुविधाओं का रियलिटी चेक किया जिसमें सरकारी दावों की पोल खुल गई. ईटीवी भारत से बात करते हुए अपार्टमेंट्स के लोगों ने सरकारी इंतजाम की सच्चाई बयां की.

सुलभ आवास अपार्टमेंट में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का बस दिखावा
अब कोरोना से जंग का बीड़ा खुद कॉलोनी वासियों ने उठाया है. कॉलोनी के लोग ही सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम खुद मिलकर करा रहे हैं. अपार्टमेंट के रहने वाले स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों से यहां पर सैनिटाइजेशन का काम नहीं हुआ और एक बार फॉगिंग हुई थी वह भी सिर्फ कॉलोनी के बाहर सिर्फ दिखावे के लिए.
सुलभ आवास अपार्टमेंट में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का बस दिखावा

स्थानीय लोगों का कहना है की पिछले कई दिनों से हम लोग के अभियंताओं से लगातार फोन करके सैनिटाइजेशन की मांग कर रहे हैं लेकिन वह लोग ध्यान नहीं दे रहे. यहां मच्छरों का बहुत आतंक रहता है. कई बार इसके लिए अधिकारियों से मांग की गई है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सुलभ आवास अपार्टमेंट में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का बस दिखावा

लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. यहां की नालियां साफ नहीं हो रही और अन्य तरह की गंदगी भी है. अपार्टमेंट के लोग इससे काफी परेशान भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details