लखनऊःनगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में विशेष सफाई अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए. बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा.
कूड़ा उठाने वाले वाहनों से कोरोना संक्रमण को लेकर जन-जागरूकता
आशुतोष टंडन ने कहा कि कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा. कूड़ा उठाने वाले वाहनों में स्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जाएगा. वहीं उन्होंने नगर पालिकाओं में हर जगह कंट्रोल रूम बनाने को कहा. इससे जहां सैनिटाइजेशन, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए शिकायत आए उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए.
फ्रंट लाइन वर्कर्स के सभी ड्यूज क्लीयर हों
मंत्री आशुतोष टंडन बैठक में प्रदेशभर के निकायों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे विभागीय कार्यों का जायजा लिया. कहा कि हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा का भी पूर्णतया ध्यान रखा जाए. उन्हें पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्ज और मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेतन को समय पर दिए जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कहा कि जिन सफाई कर्मियों ड्यूज बाकी है उन्हें जल्द से जल्द क्लीयर किया जाए.