लखनऊ :पम्मी के नाम से घर-घर में मशहूर एक्टर संगीता घोष शुक्रवार को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं. लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं संगीता आज से ऑन-एयर हो रहे शो 'दिव्य दृष्टि' को प्रमोट करने राजधानी आई थीं. अपने रोल को लेकर संगीता ने कई खुलासे किए.
उन्होंने बताया कि इस बार वह लोगों की सहानुभूति लेने नहीं बल्कि डायन के रूप में सबको डराने आ रही हैं. संगीता ने आगे कहाकि उन्हें दोबारा दर्शकों के सामने आने में काफी चैलेंजिंग लग रहा है. वह शो में इस बार पिशाचिनी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
'दिव्य दृष्टि' को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं 'पम्मी' ईटीवी से बात करते हुए संगीता ने बताया कि वह 10 साल की उम्र से पर्दे पर काम कर रहीहैं और लखनऊ के बारे में अच्छी तरह से जानती और समझती हैं. वहीं, लखनऊ के कबाब-पराठे की शौकिन संगीता घोष ने बताया कि उन्हें नवाबी लखनऊ का गान-पान बहुत पसंद है. इसलिए वोकवाब-पराठा खाए बिना वापस नहीं जाएंगी.
यहां ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती की कायल हैं.यही नहीं, इस खुबसूरत अदाकारा को लखनवी तहजीब और यहां के लोगों से भी काफी लगाव है.संगीता घोष ने कहा कि यहां के कपड़ो की चिकनकारी उन्हें बहुत आकर्षित करती हैं.