उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर शिलान्यास पर संघ प्रिय गौतम ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कार्यक्रम वर्चुअली होना चाहिए था - संघ प्रिय गौतम

भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संघ प्रिय गौतम ने अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. आज होने वाले भूमि पूजन और श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के आयोजन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को वर्तमान हालात में वर्चुअली करना चाहिए.

etv bharat
संघप्रिय गौतम.

By

Published : Aug 5, 2020, 2:25 AM IST

बुलंदशहर: भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संघ प्रिय गौतम ने अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. राम मंदिर की मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन कर चुके संघ प्रिय गौतम ने कहा कि इस आयोजन को वर्तमान हालात में वर्चुअली करना चाहिए.

राम मंदिर भूमि पूजन पर प्रतिक्रिया देते संघ प्रिय गौतम.

भाजपा के संस्थापक सदस्य और अटल-आडवाणी के साथ काम कर चुके पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संघ प्रिय गौतम ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर सभी लोग सहमत हैं. वे स्वयं भी प्रसन्न हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल चल रहा है. ऐसे में भारत सरकार ने धार्मिक सामाजिक आयोजन में भीड़ एकत्र न होने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि ये आयोजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होता तो उचित था.

बता दें कि अटल सरकार में मंत्री रहे संघ प्रिय गौतम अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. कई बार पार्टी लाइन से हटकर भी 91 वर्षीय भाजपा नेता अपना बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रमुख रूप से उन वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाना चाहिये था, जो प्रमुख भूमिका में रहे थे. उनका इशारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेताओं की तरफ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details