उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 18 नवम्बर को होगा संगीत नाटक अकादमी का वार्षिकोत्सव - संगीत नाटक अकादमी लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले संगीत नाटक अकादमी का वार्षिकोत्सव अब 13 की जगह 18 को मनाया जाएगा. छोटी दिपावली के चलते दर्शकों के न आने की संभावना को देखते हुए फैसला लिया गया है.

etv bharat
संगीत नाटक अकादमी.

By

Published : Nov 8, 2020, 9:06 AM IST

लखनऊ :राजधानी में यूपी संगीत नाटक अकादमी का वार्षिक उत्सव इस बार 13 नवम्बर की जगह 18 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं इस बार तारीख बदलने की वजह छोटी दीपावली बताई जा रही है. 13 तारीख को छोटी दीपावली पड़ रही है और इस दिन दर्शक समारोह में नहीं जाएंगे, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. वहीं आपको बता दें कि संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 13 नवम्बर 1963 को हुई थी. तब से प्रत्येक वर्ष 13 नवम्बर को ही वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है.

सचिव ने दी जानकारी

यूपी संगीत नाटक अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि वैसे तो अकादमी का वार्षिकोत्सव हर वर्ष 13 नवम्बर को मनाया जाता है. वहीं इस बार 13 तारीख को छोटी दीपावली होगी और ज्यादा संख्या में दर्शकों का आना मुश्किल हो जाएगा. इस बार दीपावली को ध्यान में रखते हुए 13 नवम्बर की जगह 18 नवम्बर को अकादमी वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा.

लोक गायिकाओं को किया जाएगा पुरस्कृत

सचिव तरुण राज ने बताया कि बीते दिनों हुए संस्कार, त्योहार और संकलन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिताओं के जजों में लोक साहित्यकार विद्या विन्दु सिंह, लखनऊ के इतिहासकार डॉ. योगेश प्रवीन और भजन गायक केवल कुमार उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details