उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के संदीप कुमार बने विभागाध्यक्ष - Lucknow transfer rigged

लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के संदीप कुमार को विभागाध्यक्ष का चार्ज दिया गया है. पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी के चलते जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की रिपोर्ट के बाद विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था.

etv bharat
संदीप कुमार बने विभागाध्यक्ष

By

Published : Aug 1, 2022, 10:20 AM IST

लखनऊ: जिले के लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष का चार्ज संदीप कुमार को दिया गया है. विभाग के विभागाध्यक्ष रहे सत्य प्रकाश सिंघल के रिटायर होने के बाद संदीप कुमार को यह चार्ज दिया गया. संदीप कुमार अभी तक प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क देख रहे थे. इस पद के साथ-साथ अब उन्हें लोक निर्माण विभाग का विभागाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा मुख्य अभियंता विनोद कुमार श्रीवास्तव को प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन के पद पर नई तैनाती दी गई है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी के चलते जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की रिपोर्ट के बाद विभाग के विभागाध्यक्ष रहे मनोज कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़े-CM योगी ने बदले लखनऊ-कानपुर पुलिस कमिश्नर, शिरोडकर और जोगदंड को मिली जिम्मेदारी

इसके बाद शासन की तरफ से एसपी सिंघल को विभागाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अब एसपी सिंघल के रिटायर होने के बाद संदीप कुमार को लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details