लखनऊःडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में 29 अप्रैल को सनातन महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कई लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में सनातन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण, कंचन तिवारी, अमित दुबे, अभिषेक दीक्षित समेत कई अन्य लोगों ने अस्पताल आकर रक्तदान किया.
लखनऊः सनातन महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन - डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल
यूपी के लखनऊ में लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंकों में ब्लड यूनिट्स की कमी होने लगी थी. इसी सिलसिले में सिविल अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 11 यूनिट रक्तदान हुआ.
सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते रक्तदाता घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. इस वजह से ब्लड बैंकों में भी ब्लड यूनिट की कमी होती जा रही है. इस रक्तदान शिविर से ब्लड बैंक में 11 यूनिट ब्लड की आपूर्ति हुई है.
रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया है, ताकि उनमें प्रोत्साहन बना रहे. इसके साथ ही सभी रक्तदाताओं ने जज्बा दिखाया है कि यदि भविष्य में भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो वह लोग और अधिक संख्या में आकर ब्लड बैंक में रक्तदान करेंगे.